प्रारम्भिक विद्यालय का परिवेश

वाहिदपुरा में यह विद्यालय चौधरी गोरूराम जाट की बड़ी सारी पोळ में चलता था।
चिड़ावा (झुंझुनूं) के सेठ सूरजमल शिवप्रसाद जी दानी और समाजसेवी थे; वे ही अध्यापक पं. मनीराम जी को वेतन देते थे तथा मनीराम जी निरंतर शिक्षा की अलख जगाते थे।
विद्यालय का परिवेश बड़ा अपनापन लिये हुए था।
विद्यालय में तो कोई विधिवत कक्षाएं थी और ही कोई हाजरी रजिस्टर। बस अध्यापक मनीराम जी का मस्तिष् ही सब कुछ रिकॉर्ड
था।

लगातार------ यहां क्लिक करें